हल्द्वानी: खुद को बताया सिद्धू मूसावाला का हत्यारा और मांगी रंगदारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक ज्वेलर्स के पास व्हाट्सऐप पर रंगदारी मांगने का संदेश आया। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सिद्धू मूसावाला का हत्यारा बताया। रंगदारी न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पटेल चौक में सुरेश संस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। इसके मालिक डहरिया निवासी अंकुर अग्रवाल हैं। बीती तीन जुलाई को उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से संदेश आया। संदेश भेजने वाले ने लिखा कि उसने सिद्धू मूसावाला की हत्या की है। उसने अपना नाम अकिंत सरसा बताया और ज्वेलर्स से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

रंगदारी न देने पर उसने व्यापारी को जान से मारने की धमकी तक दी। सर्राफा कारोबारी को यकीन दिलाने के लिए उसने दुकान का पता और उसका मोबाइल नंबर भी बताया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार