कासगंज: चोरी की तीन घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आरोपी के कब्जे से चोरी की नकदी और आभूषण किए बरामद  

सोरोंजी, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र में चोरी की हुई तीन घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कब्जे से चोरी के नकदी और सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है। 

सोरों कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी। बढ़ती घटनाओं के लेकर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कोतवाली इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी को खुलासे के निर्देश दिए थे। उन्होंने बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जताई थी। घटना के खुलासे में जुटी कोतवाली पुलिस को शनिवार को सफलता मिली। 

सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसे कोतवाली लाकर चोरी के बाबत पूछताछ की गई तो आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में मुहल्ला बदरिया की गीता देवी, होडलपुर के अनिल वशिष्ठ एवं मुहल्ला कटरा के रूपकिशोर के यहां हुई चोरी की घटना करना स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर चोरी की नकदी एवं सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि आरोपी शनि जाटव निवासी मुहल्ला बदरिया कोतवाली सोरों को पूछताछ के बाद जेल भेजा है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: दूध में मिलावट के दो आरोपियों को कोर्ट ने किया दोषमुक्त 

संबंधित समाचार