Kanpur News: अधेड़ ने कारोबारी के खिलाफ सुसाइड नोट लिखकर दी जान, प्रताड़ना का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में नौकरी छूटने से परेशान अधेड़ ने कारोबारी के खिलाफ तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डीसीपी, एसीपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। 

शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क के पास रहने वाले 50 वर्षीय संजय मिश्रा एक पशु आहार कंपनी में काम करते थे। परिवार में पत्नी मयूरिका, बेटा यश और दिव्यांश हैं। बड़े भाई मनोज मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर शाम संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम, एसीपी स्वरूप नगर शिखर के साथ ही काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

टीम को घटनास्थल से तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पशु आहार कंपनी के मालिक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। हैंडराइटिंग विशेषज्ञ से इसकी जांच कराकर परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: युवती ने फांसी लगाकर दी जान, दो दिन पहले धूमधाम से मनाया था जन्मदिन, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार