जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से किया हमला...4 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी
By Vivek Sagar
On
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में चार जवान शहीद हो गए। दरअसल, कठुआ के माचेडी इलाके में घात लगाए आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी करने के साथ ही हैंड ग्रेनेड से हमला कर दिया। जिसमें 4 जवान शहीद हो गए और कई घायल बताए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने पहले हैंड ग्रेनेड से हमला किया और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान जब सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए। जहां सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इसके अलावा सेना की ओर से बड़े स्तर पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।