महोबा में बड़ी घटना: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर...चार जिंदा जले, दो की हालत बेहद नाजुक, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
महोबा में दो बाइकों की टक्कर में चार जिंदा जल गए
महोबा, अमृत विचार। श्रीनगर बेलाताल मार्ग में चितैइयन पहाड़ के सामने मंगलवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दाेनों बाइकाें में आग लग गई। जिसमें एक बच्चे सहित चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाकर दो लोगों को बचा लिया, लेकिन दोनों लोग आग से बुरी तरह झुलस गए। इस पर उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। इस हृदय विदारक हादसे ने लोगों को बुरी तरह दहला दिया है। घटना की सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने घायल का हालचाल जाना घटना के बावत जानकारी जुटाई।

पड़ोसी जनपद छतरपुर के थाना लवकुश नगर क्षेत्र के ग्राम पीरा निवासी ललतेश (22) पुत्र दीपचंद्र अपने परिवार के साथ बाइक से जनपद छतरपुर के कस्बा गढ़ी मलहरा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। बाइक जैसे ही श्रीनगर के चंद किमी0 दूर चितैइयन पहाड़ के पास पहुंची तभी श्रीनगर की तरफ से ननौरा जा रहे बाइक सवार चंद्रभान (40) पुत्र सत्यदीप निवासी ग्राम बरा, सुनील राही (22) पुत्र चुलकुट्टा की बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद दोनों बाइकों में आग लग गई। आग लगते ही एक बाइक में सवार ललतेश और उसके रिश्तेदार राज (8) पुत्र अरविंद निवासी मुढारी और दूसरी बाइक में सवार थाना श्रीनगर के ग्राम बरा निवासी चंद्रभान (40) पुत्र सतदीन अपने मौसेरे भाई सुनील राही की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि उसकी बहन नेहा (24) पुत्री दीपचद्र व रिश्तेदार देवेंद्र (7) पुत्र प्रेमनारायण निवासी मुढारी आग से बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कालेज झांसी भेज दिया गया है।
बीच सड़क पर आग की लपटें देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और दो बाइक सवारों को बचा लिया, जिनकी गंभीर हालत होने पर एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कालेज झांसी भेज दिया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। थाना श्रीनगर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया।
ये भी पढ़ें- Mahoba Murder: शराबी पुत्र से आजिज पिता ने उतारा मौत के घाट...आरोपी गिरफ्तार, सोते समय घटना को दिया अंजाम
