Unnao Accident: 'ईश्वर! जिंदगी में कभी ऐसा दर्दनाक मंजर न दिखे...', भीषण सड़क हादसे के बाद जाम में फंसे लोगों की निकली चीख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। बुधवार एक्सप्रेस-वे पर हुये हादसे के बाद दो घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोग दुर्घटना देखने के लिये जैसे ही आगे बढ़े तो सड़क पर एक के बाद एक पड़े 10 शव देख उनकी चीख निकल गयी। हर कोई यही कहता दिखाई पड़ा कि ईश्वर! कभी जिंदगी में ऐसा दर्दनाक मंजर दोबारा न दिखे। वहीं पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी तो परिजनों में कोहराम मच गया। 

बता दें, बिहार से दिल्ली डबल डेकर स्लीपर बस से जा रहे यात्रियों को यह नहीं पता था कि बुधवार की सुबह का मंजर इतना दर्दनाक होगा और उनमें से कुछ बुधवार की सुबह भी नहीं देख पायेंगे। भोर पहर के समय हुयी घटना के दौरान असामयिक काल के गाल में समाने वाले अधिकांश यात्री डबल डेकर बस में सो रहे थे। इस दौरान अचानक उन्नाव लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ उन्नाव के पास टैंकर की बस से भिड़ंत हो गयी। जिसमें 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। 

बीच सड़क पर दोनों क्षतिग्रस्त वाहन खड़े होने पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं, हादसे को देखने के लिये दिल्ली, मथुरा, मेरठ, कन्नौज, फर्रूखाबाद, जयपुर, राजस्थान, लखनऊ, उन्नाव के अलावा अन्य प्रदेशों के जिले में रहने वाले वीआईपी और आम लोग जाम में फंस गये। सभी अपने वाहन से उतर कर हादसे को देखने के लिये आगे बढ़े, जहां सड़क पर एक के बाद एक 10 शव पड़े देखे, जिसे देख उनकी चीख निकल गयी। 

अधिकांश लोग यह मंजर देख नहीं सके और उल्टे पांव ही कांपते हुये अपने वाहन में बैठ गये। कुछ राहगीरों ने मौके पर मदद के लिये कराह रहे यात्रियों की मदद की और यूपीडा की टीम के साथ घायलों को एम्बुलेंस में बैठाते हुये दिखाई दिये। शिनाख्त के बाद पुलिस ने जब मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी तो परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- Big Accident In Unnao: प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- 'घटना देख कांप गयी रूह...सड़क पर हर तरफ दिख रही थी लाशें ही लाशें'

 

संबंधित समाचार