Kanpur: पालिका स्टेडियम में तैयार होगी क्रिकेट की नई पौध; ग्रीनपार्क की तरह लगाई जाएंगी लाइटें, हो सकेंगे डे-नाइट मैच
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शशीकांत खांडेकर व उनकी टीम ने किया निरीक्षण
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम के पालिका स्टेडियम में अब जल्द ही क्रिकेट खिलाड़ियों की नई पौध तैयार होगी। आवश्यक अंतर्राष्ट्रीय मानक की सुख-सुविधाओं के बीच खिलाड़ी क्रिकेट प्रशिक्षण लेंगे। यह बात बुधवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी शशीकांत खंडेकर एवं उनके साथ निरीक्षण पर आई टीम ने स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य देखने के दौरान कही। पालिका स्टेडियम का काम अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही यह क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होगा।
शशीकांत खांडेकर ने कहा कि पालिका स्टेडियम अब जल्द ही शहर की नई पहचान बनने की तरफ अग्रसर है। इसके निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य की ड्राइंग और टेक्निकल स्पेशिफिकेशन पर टीम ने संतुष्टि जताई है। इस दौरान क्रिकेट विशेषज्ञ आशु मेहरोत्रा भी मौजूद रहे। टीम ने कहा कि पालिका स्टेडियम के विकसित होने से आसपास के जनपदों से आने वाले खिलाड़ियों को भी भरपूर फायदा मिलेगा।
पालिका स्टेडियम का तैयार होने के बाद यहां पर अल्प आय वर्ग के 500 बच्चों को प्रतिवर्ष क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और कोच के द्वारा क्रिकेट की निशुल्क कोचिंग दिलवाई जाएगी। ग्रीन पार्क के बाद पालिका स्टेडियम दूसरा ऐसा मैदान होगा जहां फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में क्रिकेट का खेल हो सकेगा।
कानपुर नगर निगम ने पालिका स्टेडियम में आउटडोर खेलों के मैदान का विकास और आधुनिकीकरण करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय पालिका स्टेडियम में इंडोर खेलों के द स्पोटर्स हब के रूप में सफल संचालन के बाद नगर निगम ने लिया है जिसमें पालिका स्टेडियम के शेष हिस्से को आउटडोर खेल क्षेत्रों के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है।
जीर्णोद्धार में यह भी होने हैं काम
-क्रिकेट मैदान 120 मीटर वृत्ताकार का होगा, जिसमें तीन पिच होंगी, हैरिंगबोन क्रिकेट ड्रेनेज सिस्टम, नया हाई-टेक स्प्रिंकलर सिस्टम, और स्तर 1 फ्लड लाइट सिस्टम के साथ विकसित किया जाएगा। क्रिकेट के लिए 4 प्रैक्टिस नेट पिच भी होंगी।
-लॉन टेनिस कोर्ट 2 लॉन टेनिस कोर्ट्स भी विकसित किए जाएंगे।
-मल्टी-एक्टिविटी क्षेत्र: वॉलीबॉल, कबड्डी, आदि जैसे विभिन्न खेलों के लिए मल्टी-एक्टिविटी क्षेत्र भी होगा।
-डे नाइट मैच आसानी से आयोजित हों इसके लिये मैदान में चार फ्लड लाइटें भी लगाई जाएंगी।
-पालिका स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य होते ही एनआईएस स्तर के दो-दो कोच नियुक्त किए जाएंगे।
