प्रयागराज: साथी पर दर्ज मुकदमे को अधिवक्ताओं ने बताया फर्जी, एसडीएम को दिया ज्ञापन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बारा/नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। अधिवक्ताओं का आरोप है कि शंकरगढ़ पुलिस ने बिना जांच किए साथी अधिवक्ता के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है, उन्होंने तहसील में नारेबाजी की और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

मिली जानकारी अनुसार बारा तहसील के अधिवक्ता वितेंद्र पांडेय पुत्र कृष्णाकांत पांडेय निवासी सोनवर्षा थाना बारा के खिलाफ वॉट्सएप मैसेज को लेकर बिजली विभाग के अवर अभियंता ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

वहीं इसकी जानकारी अधिवक्ताओं को हुई तो सभी ने लामबंद होकर तहसील में नारेबाजी की और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता  संघ के पदाधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता संघ बारा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश द्विवेदी, महामंत्री रत्नाकर सिंह, श्याम बिहारी पांडेय, रुपेश त्रिपाठी, सुभाष शुक्ला, ब्रिजेश द्विवेदी, प्रदीप पांडेय, अनिल द्विवेदी, अभिराम सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल रहे। एसडीएम के निर्देश पर एसीपी बारा संतलाल सरोज ने जांच कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें -हरदोई की इस नामी कंपनी पर लगा बिजली चोरी करने में 5.21 करोड़ रुपये का जुर्माना, भेजा गया नोटिस

संबंधित समाचार