किच्छा: अक्षय कुमार के साथ 'सरफिरा' फिल्म में नजर आएंगे किच्छा के सौरभ गोयल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

राजेंद्र सहगल "राजू", किच्छा, अमृत विचार। मूल रूप से किच्छा निवासी सौरभ गोयल ने अपनी मेहनत के बल पर फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर क्षेत्र का नाम देश भर में रोशन कर दिया है। 12 जुलाई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही सरफिरा फिल्म में सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ किच्छा के सौरभ गोयल मुख्य भूमिका में अभिनय करते नजर आएंगे।
 
सौरभ गोयल की फिल्म को लेकर क्षेत्र के युवा काफी उत्साहित है और उनके द्वारा फिल्म रिलीज के समय मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर करने की तैयारी की गई है। किच्छा  निवासी राइस मिलर्स सुरेश गोयल के होनहार पुत्र सौरभ गोयल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
 
इससे पूर्व  फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ टाटा मोटर्स के कमर्शियल विज्ञापन में सौरभ  नजर आए थे तथा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्राइम पेट्रोल के तमाम धारावाहिक में अभिनय कर सौरभ गोयल ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। बड़े स्तर पर  सौरभ गोयल की यह पहली फिल्म है और किच्छा के युवाओं के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी फिल्म के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित है।
 
फिल्म के एक गाने की लांचिंग के समय जारी हुए पोस्टर में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ किच्छा के सौरभ गोयल प्रमुख रूप से स्कूटर पर नजर आ रहे हैं तथा फिल्म में उनकी भूमिका फिल्म स्टार अक्षय कुमार के साथ लगातार बताई जा रही है। सौरभ गोयल ने अपनी प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है। इससे पहले अमेजॉन पर हिंदी फिल्म "छोरी" और हिंदी फिल्म "जमुना" में भी सौरभ गोयल ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। परिजनों के अनुसार 2005 - 06 में सौरभ ने दिल्ली में थिएटर ज्वाइन करने के बाद एक्टिंग की बारीकियां सीखी और वर्ष 2008 में मुंबई की फिल्मी दुनिया की तरफ अपना रुख किया।
 
मुंबई में फिल्म निर्माता सुभाष घई के फिल्म ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में सौरभ गोयल ने करीब 2 साल तक एक्टिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कड़ी मेहनत के बाद उनको आशुतोष गोवारिकर के एवरेस्ट नामक स्टार प्लस के टीवी शो में काम करने का मौका मिला। टीवी शो में उनका किरदार एक मुस्लिम युवक सिराज अहमद का था।
 
अपनी प्रतिभा के दम पर कई फिल्मों और सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद उन्हें अब सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ सरफिरा फिल्म में काम करने का सुनहरा मौका मिला है। फिलहाल सौरभ गोयल की सफलता से उनके परिजनों एवं प्रसंशको में खुशी की लहर दौड़ गई है और फिल्म रिलीज को लेकर किच्छा क्षेत्र में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। 

संबंधित समाचार