प्रतापगढ़: विद्यालय में गड़बड़ी पर बिफरे डीआईओएस, प्रधानाध्यापक समेत चार का रोका वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। डीआईओएस ने शुक्रवार को दो राजकीय विद्यालयों का औचक  निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चार शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा। जबकि एक विद्यालय में बच्चों की संख्या कम मिलने, शिक्षा की गुणवत्ता संतोषजनक न पाने पर प्रधानाध्यापक सहित चार का वेतन रोक दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा शुक्रवार को अचानक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय आनादेव पहुंचे। इस दौरान शिक्षक संतोष कुमार शुक्ल व विजय कुमार बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक राम प्रकाश हस्ताक्षर कर तहसील गए थे, इनके द्वारा आवागमन पंजिका पर नहीं लिखा गया था, इसके कारण प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वहीं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतल पट्टी में नामांकन कम पाया गया। शिक्षा की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं मिली। प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, शिक्षक धनंजय सिंह, चमन प्रताप एवं ओम प्रकाश के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा। वहीं शिव शंकर यादव, सरोज कुमार यादव अनुपस्थित मिले। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: पेट और किडनी में फैले कैंसर की जटिल सर्जरी कर मासूम को दी नई जिंदगी

संबंधित समाचार