Kanpur में अजब-गजब चोरी की वारदात आई सामने...सूने घर में घुसे चोर, ढाई लाख की टोटी चुरा ले गए

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कल्याणपुर थानाक्षेत्र की घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र से चोरी की एक अजब गजब घटना सामने आई है। यहां एक बंद पड़े घर को निशना बनाकर चोरों ने बाथरूम और घर के अंदर लगी ढाई लाख रुपये की टोटी चुरा ली और फरार हो गए। हैरत की बात तो यह है, कि में चोरों ने ना ही तो कोई अन्य सामान चुराया। घटना की जानकारी मकान मालिक को मिली तो पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

लखनपुर अवधपुरी रोड निवासी हरीशंकर यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि जीटीरोड से कुछ दूरी पर उन्होंने एक मकान का निर्माण एक माह पूर्व करवाया था। मकान उनकी पत्नी कुमुद यादव के नाम पर है। मकान का निर्माण पूरा करने के बाद से वह नवनिर्मित मकान में गए नहीं थी। 

शुक्रवार को उनका बेटा नवनिर्मित मकान को देखने के लिए वह पर गया तो उसने देखा कि उसके घर का दरवाजा बाहर से तोड़ दिया गया है। जब वह मकान के अंदर गया तो उसने देखा कि घर के अंदर रखा अन्य सामान तो सुरक्षित था। लेकिन सभी कमरों के बाथरूम के दरवाजे खुले थे और बाथरूम के अंदर के सभी टोटियां चोरी हो गई थी। 

जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा और आसपास के लोगों से पूछताछ की पर कोई भी जानकारी मिल नहीं सकी। हरीशंकर यादव ने बताया कि मकान में वह परिवार के साथ जल्द ही रहने आने वाले थे। जिसके चलते उन्होंने घर को पूर्ण सुविधायुक्त बनवाया था और लगभग पूरे घर व बाथरूम में लगभग ढाई लाख रुपए की टोटियां भी लगवाई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी कल्याणपुर ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पानी की मेन लाइन फटी, सड़क 15 फीट धंसी, 50 मोहल्लों की जलापूर्ति हुई ठप...इतने लाख की आबादी के सामने पानी का हुआ संकट

संबंधित समाचार