ट्रेड शो के लिए शहर से 13 निर्यातकों का पंजीयन, पहले UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में शहर से शामिल हुई थीं 47 इकाइयां...इस बार इतने का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

ट्रेड शो में हुआ था 50 करोड़ का कारोबार, साल भर में मिले 200 करोड़ रुपये के ऑर्डर

कानपुर, अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा में लगने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए शहर से अभी तक 13 निर्यातकों ने अपना पंजीकरण कराया है। इनमें चमड़ा, गारमेंट्स और मसाला उद्योग से जुड़ी इकाइयां शामिल हैं। प्रदेश में दूसरी बार आयोजित हो रहे ट्रेड शो में इस बार लगभग 150 इकाइयां शामिल होने का दावा किया जा रहा है। 

ट्रेड शो के लिए निर्यातक, एमएसएमई, औद्योगिक इकाइयां सहित अन्य उत्पादकों को पंजीकरण कराना है। नए निर्यातक अपना पंजीकरण ऑफलाइन ही करा सकेंगे। यह वे निर्यातक हैं, जिन्होंने अपना निर्यात 2020 या इसके बाद शुरू किया है।  

पिछले वर्ष हुए ट्रेड शो में शहर से 47 इकाइयां शामिल हुई थीं। इन औद्योगिक इकाइयों ने ट्रेड शो में लगभग 50 करोड़ का कारोबार किया था। अधिकारियों के मुताबिक ट्रेड शो में शामिल हुए कारोबारियों को साल भर में 200 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। 

इसी कारण ट्रेड शो के लिए कारोबारियों व उद्यमियों के बीच मेले को लेकर उत्साह है। उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। शहर से इस बार 9 सेक्टर पंजीकरण कराने की तैयारी कर रहे हैं। 

पिछली बार 60 देश थे, इस साल 80 

25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले ट्रेड शो में 80 देशों के खरीदार शामिल होंगे। पिछले ट्रेड शो में 60 देशों से भागीदारी हुई थी। इस बार ट्रेड शो में 25 सौ से अधिक एग्जिबिटर्स होंगे। सवा लाख से ज्यादा बिजनेस लीड्स को आमंत्रित किया जा रहा है। ट्रेड शो में एक लाख बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) विजिटर्स के साथ ही 600 से ज्यादा ओवरसीज बायर्स भी हिस्सा बनेंगे। पिछली बार 1914 एग्जिबिटर्स, एक लाख से ज्यादा बिजनेस लीड्स शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- Kanpur में प्रेमी युगल फंदे पर लटके मिले: प्रेमिका का शव नोच रहे थे कत्ते, 13 साल से प्रेम-संबंध, महिला की हो चुकी शादी

संबंधित समाचार