UP News: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने जारी किया फरमान, दुकानों पर मालिक और काम करने वालों को लिखना होगा नाम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के  मुजफ्फरनगर   (Muzaffarnagar) में जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है। यह आदेश कावड़ यात्रा को लेकर जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि जिन रास्तों से कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त निकलेंगे, उन रास्तों पर मौजूद दुकानों के मालिक और काम करने वालों का नाम लिखा जाये। जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार का भ्रम न रहे और विवाद की स्थिति से बचा जा सके।

दरअसल, कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर से निकलते हैं। इसी जिले से होकर दिल्ली,राजस्थान और हरियाणा समेत अपने गंतव्य को जाते हैं। इसी को देखते हुये प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया। जिसके बाद अब होटल, ढाबों पर मालिकों और काम करने वालों का नाम लिखा जायेगा। यह नियम ठेलों पर भी लागू होगा।

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें:- मुहर्रम : इस्लाम जिंदा करने वाले कर्बला के शहीदों की याद में गूंज रहीं मातमी सदाएं

संबंधित समाचार