रायबरेली: सीएचसी में अव्यवस्था देख डिप्टी सीएम का चढ़ा पारा, जमकर लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उप मुख्यमंत्री ने बछरावां सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली खामियां

रायबरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री के निरीक्षण से अफरा-तफरी का माहौल हो गया और निरीक्षण में कमियां मिलने पर सीएचसी अधीक्षक को फटकार लगाई और जल्द से जल्द कमियों को सुधारने के निर्देश दिए।              

बृहस्पतिवार को सुबह-सुबह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच गए। पहुंचते ही डिप्टी सीएम वहां पर बैठे बुजुर्ग के पास गए उनसे पूछा क्या है तो बुजुर्ग ने कहा अपने बेटे को दिखाने लाया हूं। फिर डिप्टी सीएम ने पर्चा काउंटर में जाकर बुजुर्ग का पर्चा बनवाया और डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी।

3

उपमुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण की जानकारी होते ही सीएचसी के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के दौरान गंदगी और पार्किंग को लेकर सीएचसी अधीक्षक को खूब फटकार लगाई। परिसर में खड़ी गाड़ियो को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

11 अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई का आदेश

डिप्टी सीएम के निरीक्षण के दौरान सीएचसी में मौजूद 41 स्टाफ कर्मियों में से 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। यही नही अस्पताल परिसर में गंदगी व अवैध वाहनों की पार्किंग पर सीएचसी अधीक्षक को खरी खोटी सुनाई । साथ ही अनुपस्थित रहने वाले स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : आदेशों के अनुपालन में कमी को लेकर डीजीपी ने जताई नाराजगी

संबंधित समाचार