रामपुर : मसवासी से अपहृत किशोरी दिल्ली से बरामद, रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मसवासी (रामपुर), अमृत विचार। प्रेमजाल में फंसाकर बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाई गई किशोरी को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। आरोपी अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस प्रकरण में पूछताछ कर रही है।  

करीब 25 दिन पहले चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को गांव का युवक अपने प्रेमजाल में फंसाकर बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया था। मामले में किशोरी के पिता की ओर से स्वार कोतवाली में आरोपी युवक सहित उसके माता-पिता के खिलाफ अपहरण का रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस किशोरी की बरामदगी को लगी हुई थी। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। सुराग मिलने पर पुलिस ने दिल्ली से किशोरी और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। चौकी इंचार्ज राहुल गंगवार ने बताया कि किशोरी को बरामद कर लिया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
रामपुर। पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया। शहजादनगर स्टेशन मास्टर को बुधवार दोपहर को सूचना मिली कि एक युवक का शव एक ढाबे के पीछे रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना के बाद स्टेशन मास्टर ने जाकर देखा तो ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा था। शव देखते ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की,लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मौके पर राहगीरों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। फिर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया

ये भी पढ़ें : रामपुर : दहेज में 15 लाख रुपये नहीं मिलने पर बीवी को दिया तलाक, पति सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार