रामपुर : दहेज में 15 लाख रुपये नहीं मिलने पर बीवी को दिया तलाक, पति सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। दहेज में 15 लाख रुपये नहीं मिलने पर शौहर ने बीवी को तलाक दे दिया। पीड़िता ने टांडा थाने में तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला ने देवर पर छेड़खानी के प्रयास का आरोप भी लगाया है।

टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कहना है कि उसका निकाह दो मई 2005 को मोहल्ला भब्बलपुरी निवासी इस्तेकार चौधरी के साथ हुआ था। महिला की तीन बेटी हैं। निकाह के कुछ समय बाद से ही पति और ससुराली दहेज में 15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करते थे। कुछ समय पहले ससुराल वालों ने तीनों बेटियों के साथ उसे घर से भगा दिया। इसके बाद वह मायके आ गई।

पीड़िता का कहना है कि दस दिन पूर्व उसके पति ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया। 10 जुलाई को पति और उसके रिश्तेदार महिला के घर में घुस गए। उन्होंने महिला के साथ मारपीट करते हुए गला दबाने का प्रयास किया। इसके बाद पति ने सबके सामने फिर से तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने पति इस्तेकार, मोहम्मद आलम, देवर रिजवान व जीशान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : मंदिर के पीछे मांस दबाने पर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया मामला शांत

संबंधित समाचार