नेशनल हाइवे पर मासूम बच्चे को बाइक पर बैठाकर किशोर ने किया जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर,अमृत विचार। नेशनल हाइवे पर बाइक सवार किशोर ने मासूम बच्चे को बैठाकर जानलेवा स्टंट किया है। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने स्टंट करने वाले नाबालिग को अरेस्ट कर लिया है। बुधवार की शाम सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है।
              
दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टंटबाजी का एक वीडियो बुधवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक लड़का युवक बाइक पर एक मासूम बच्चे को बिठाकर स्टंटबाजी कर रहा था। स्टंटबाजी के दौरान युवक बाइक पर खड़े होकर दोनों हाथ छोड़कर स्टंटबाजी करते हुये अपने साथ मासूम की जान को भी जोखिम में डाल रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सिधौली कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि युवक की पहचान शिव यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी कोतवाली नगर के रूप में हुई है। 

ये भी पढ़ें -नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामला: सीबीआई ने पटना एम्स के तीन छात्रों से की पूछताछ

संबंधित समाचार