Fatehpur के जिला अस्पतल पहुंचे डिप्टी सीएम: चादरों में खून लगा देख ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई फटकार, जानें- और क्या बोले...
औचक निरीक्षण में जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम, मचा हड़कंप
फतेहपुर, अमृत विचार। फतेहपुर में गुरुवार को अचानक पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में गंदगी देखकर, मरीज के बेड पर पड़े चादर पर खून और बिजली के खुले तार को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों सहित सीएमएस को फटकार लगाई और तत्काल व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया। कुछ मरीजों के तीमारदार ने डॉक्टर से बाहर की दवा लिखने की शिकायत की, जिस पर मंत्री ने सीएमएस से जवाब मांगा तो सही उत्तर नहीं दे सके।
जिले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को लखनऊ से होकर फतेहपुर होते हुए महोबा जिला जा रहे थे। फतेहपुर सर्किट हाउस में रुकने के बाद अचानक डिप्टी सीएम का काफिला जिला अस्पताल पहुंच गया। सीधे भर्ती मरीजों से मिलकर जिला अस्पताल में मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी की। इस बीच डिप्टी सीएम के आने के सूचना पर सीएमओ, सीएमएस भी मौके पर पहुंच गए।
डिप्टी सीएम ने वार्ड में फैली गंदगी को देखकर साफ-सफाई के लिए सीएमएस को निर्देंश दिया। इसके बाद जब डिप्टी सीएम इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे तो एक बेड पर पड़ी चादर में खून पड़ा देख और उस पर मरीज का इलाज करते देख भड़क गए और फटकार लगाई। व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही।
वहीं डिप्टी सीएम जब जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे उस समय ओपीडी और जगह-जगह खुले बिजली के तार को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएस को फटकार लगाई। बिजली के तार को सही कराने का आदेश दिया। ट्रामा सेंटर से वार्ड की ओर जाने वाले रास्ते पर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की बाइक गैलरी में खड़ी देखकर नाराजगी जाहिर की और बाइक खड़ी करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से पैसा काटने की बात कही।
बाहर से दवा लिखने की शिकायत
जिला अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज और कुछ तीमारदारों ने जिला अस्पताल का पर्चा दिखाते हुए कहा कि डॉक्टर बाहर की दवा लाने के लिए दबाव बनाते हैं। इस पर डिप्टी सीएम ने सीएमएस से जिला अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली और कहा कि सभी प्रकार की दवा जिला अस्पताल में उपलब्ध है, जिस डॉक्टर ने बाहर की दवा लिखी है उसकी जांच कर कार्रवाई होगी। इस मौके पर अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, डीएम सी इंदुमती, एसपी उदय शंकर सिंह, एसडीएम सदर, डीएसपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur IIT ने लांच किया ‘साथी-एसएससी’, इच्छुक छात्र-छात्राएं इस एप के माध्यम से करा सकते पंजीकरण
