रामपुर : किशोरी के अपहरणकर्ता को पुलिस ने जेल भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। प्रेमजाल में फंसाने के बाद बहला-फुसलाकर किशोरी के अपहरण किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा है। 

करीब 25 दिन पहले चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी को इसी गांव के निवासी युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाने के बाद बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया था। मामले में किशोरी के पिता की ओर से आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ स्वार कोतवाली में अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिल्ली से किशोरी और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। चौकी इंचार्ज राहुल गंगवार ने बताया कि आरोपी युवक नाजिम को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : सड़क हादसे में मुरादाबाद की महिला की मौत, जीजा-साली घायल

संबंधित समाचार