रुद्रपुर: ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने उड़ाए लाखों के जेवरात

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्य बाजार स्थित एक होजरी की दुकान पर ग्राहक बनकर आई दो महिलाओं द्वारा अमेरिकी मूल की रहने वाली एक विवाहिता के पर्स से लाखों के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। विवाहिता अपनी मां के साथ बाजार में खरीदारी करने आई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध महिला की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तराई मॉडल एजेंसी किच्छा निवासी ऊषा सिंह ने बताया कि अमेरिकी मूल की रहने वाली उसकी विवाहित बेटी घर आई थी और 18 जुलाई की दोपहर को मां-बेटी रुद्रपुर की मनिहारी गली स्थित वर्मा होजरी की दुकान पर खरीदारी करने गई थी। तभी अचानक दो महिलाएं आयी जिसमें से एक महिला गर्भवती सी दिख रही थी। दोनों महिलाएं जब चिपक कर खड़ी होने लगी तो उन्होंने दूर रहने को कहा। इस बीच एक महिला ने उनकी बेटी पूजा सिंह के पर्स से एक लाख डॉलर कीमत के सफेद हीरा जड़ित हेयरिंग सेट, सोने का सुई धागा और सोने-हीरे की बाली चोरी कर लिए।

जब दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो दोनों संदिग्ध महिलाएं चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुकी थी। शिकायतकर्ता ऊषा रानी ने बताया कि बेटी के अमेरिका वापस होने के बाद इस प्रकार की घटनाएं दोबारा नहीं हो। यही सोचकर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

उनका कहना था कि सोने का सुई धागा बेटी को उसके भाई ने तोहफे के रूप में दिया था। जिसके चोरी होने के बाद बेटी को गहरा सदमा सा लगा है। बताया कि चोरी हुए जेवरात की कीमत दस लाख रुपये के करीब है। उन्होंने पुलिस से मामले का पर्दाफाश किए जाने की मांग की। उधर, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी में कैद संदिग्ध महिला ओं की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow News: माध्यमिक विद्यालयों में होगी मासिक बैठक, सभी विद्यालयों में राज्य संचालित कार्यक्रमों की होगी समीक्षा
India International Trade fair 2025: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, प्रगति मैदान में निगरानी और यातायात प्रतिबंध लागू  
सनी देओल के सपोर्ट में उतरा पूरा बॉलीवुड... पैपराजी को बताया सर्कस, करण जौहर ने कहा- 'ये अनादर है..'
Lucknow University Semester Exam: बीए, बीएससी, बीकॉम का परीक्षा कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगा सेमेस्टर तीन और पांच का एग्जाम
Bihar Election Result 2025 Live: बिहार की सियासी जंग... कौन है सीएम फेस? जानें क्या है तेजस्वी, खेसारी लाल और तेज प्रताप का हाल