रुद्रपुर: ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने उड़ाए लाखों के जेवरात

रुद्रपुर: ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने उड़ाए लाखों के जेवरात

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्य बाजार स्थित एक होजरी की दुकान पर ग्राहक बनकर आई दो महिलाओं द्वारा अमेरिकी मूल की रहने वाली एक विवाहिता के पर्स से लाखों के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। विवाहिता अपनी मां के साथ बाजार में खरीदारी करने आई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध महिला की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तराई मॉडल एजेंसी किच्छा निवासी ऊषा सिंह ने बताया कि अमेरिकी मूल की रहने वाली उसकी विवाहित बेटी घर आई थी और 18 जुलाई की दोपहर को मां-बेटी रुद्रपुर की मनिहारी गली स्थित वर्मा होजरी की दुकान पर खरीदारी करने गई थी। तभी अचानक दो महिलाएं आयी जिसमें से एक महिला गर्भवती सी दिख रही थी। दोनों महिलाएं जब चिपक कर खड़ी होने लगी तो उन्होंने दूर रहने को कहा। इस बीच एक महिला ने उनकी बेटी पूजा सिंह के पर्स से एक लाख डॉलर कीमत के सफेद हीरा जड़ित हेयरिंग सेट, सोने का सुई धागा और सोने-हीरे की बाली चोरी कर लिए।

जब दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो दोनों संदिग्ध महिलाएं चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुकी थी। शिकायतकर्ता ऊषा रानी ने बताया कि बेटी के अमेरिका वापस होने के बाद इस प्रकार की घटनाएं दोबारा नहीं हो। यही सोचकर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

उनका कहना था कि सोने का सुई धागा बेटी को उसके भाई ने तोहफे के रूप में दिया था। जिसके चोरी होने के बाद बेटी को गहरा सदमा सा लगा है। बताया कि चोरी हुए जेवरात की कीमत दस लाख रुपये के करीब है। उन्होंने पुलिस से मामले का पर्दाफाश किए जाने की मांग की। उधर, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी में कैद संदिग्ध महिला ओं की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

ताजा समाचार