Sawan 2024: कानपुर में कल से शिव मंदिरों में उमड़ेगी भक्तों की भीड़...मंदिरों में तैयारियां पूरी, CCTV से होगी निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सावन के पहले सोमवार को लेकर मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई

कानपुर, अमृत विचार। सावन माह के शुरु होते ही शिव भक्तों मे बम बम भोले के जयकारे गूजने लगते है। सावन माह के पवित्र सोमवार को भक्त बाबा शिव को प्रसन्न करने के लिए मंदिरो में जाकर उनके दर्शन कर आर्शीवाद लेते है।

कानपुर के प्रसिद्ध परमट मंदिर मे शिव भक्तों का ताता रात से ही लग जाता है। हजारों भक्त बाबा के दर्शन के लिए घंटो लंबी-लंबी कतारों मे लगे रहते है। इस बार सावन माह की शुरुआत ही सोमवार से हुई, सावन माह के पहले सोमवार को हजारों पुरुष और महिलाएं बाबा शिव को बेलपत्र, दूध, फल, फूल चढ़ा कर उनके दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करने की अर्जी लगाते है।

परमट मंदिर के महंत इच्छा गिरी ने बताया की इस बार सावन एक महीने पड़ रहे है, वहीं सावन के सोमवार को देखते हुए भीड़ इस बार काफी ज्यादा दिखी। भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर के चौतरफा पुलिस-प्रशासन के साथ पीएसी के जवान भी तैनात किए गए है। भक्तों पर नजर रखने के लिए मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर सभी गेटों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: प्रमुख सचिव खेल ने स्टेडियम व ग्रीनपार्क परिसर का किया निरीक्षण...बोले- बढ़ेगी दर्शक क्षमता, मौजूदा हालात देखकर होता है दुख

संबंधित समाचार