लखनऊ : तालाब में जलकुंभी साफ करते समय मजदूर डूबा, सर्च अभियान जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एसडीआरएफ ने तीन को सकुशल बाहर निकाल नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती

लखनऊ/काकोरी अमृत विचार। पारा थाना अंतर्गत भरोसा गांव में तालाब से जलकुंभी साफ कर रहे चार युवक डूबे गए। सूचना मिलते ही  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तीन मजदूरों को सकुशल बाहर निकला। जबकि, एक मजदूर का सुराग नहीं लग सका। गोताखोर कई घंटे तक तालाब में मजदूर की तलाश करते रहे, बावजूद इसके सफलता नहीं मिली। 

प्रभारी निरीक्षक बृजेश वर्मा के मुताबिक, मौदा गांव निवासी अनिल साहू (20) सोमवार को साथी मजदूर सूरज, रामबाबू और दरोगा के साथ भरोसा गांव में तालाब से जलकुंभी साफ करने गया था। तालाब के अंदर चारों जलकुंभी साफ कर रहे थे। इसी बीच चारों तालाब में डूब गए। मजदूरों के तालाब में डूबने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू किया लेकिन नतीजा शून्य रहा। जिसके बाद पुलिस ने  एसडीआरएफ का सहयोग लिया।

करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम ने बारी-बारी से तीन मजदूरों को तालाब से बाहर निकाला। जबकि अनिल साहू का पता नहीं चला। किसी अनहोनी की आशंका पर गोताखोर देर शाम तक तालाब में खोजबीन करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि, अनिल के न मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तालाब में चार मजदूरों की डूबने की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से मिली थी। समय रहते तीन मजदूरों को सकुशल बचाया गया है। एक मजदूर की तलाश की जा रही है। कल भी एनडीआरएफ टीम तालाब में सर्च ऑपरेशन करेगी। अभी कुछ भी कह पाना बेहद नामुमकिन है।

यह भी पढ़ें-बंथरा में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, दो घायल

संबंधित समाचार