ग्राम उन्नत योजना: 200 सोलर स्ट्रीट लाइटों से रोशन होंगे बाराबंकी के 20 गांव
बाराबंकी, अमृत विचार। जिले के विभिन्न ब्लाॅक क्षेत्रों के 20 ग्राम पंचायतों में अब अंधियारा मिटने वाला है। बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना के तहत इन गांवों में 200 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने की तैयारी की जा रही है। अगले माह से उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा चयनित गांवाें लाइटें लगाना शुरु किया जाएगा। गांवों का चयन जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के आधार पर किया गया है। औसतन एक गांव में 10 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने की तैयारी की गई है।
ग्राम उन्नत योजना के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विधान सभावार प्रतिनिधियाें ने 20 ग्राम पंचायतों के नाम और निर्धारित स्थलों के प्रस्ताव नेडा को भेजा है। इनमें सांसद, एमएलसी, विधायक शामिल हैं। प्रस्ताव मिलने के बाद नेडा ने पत्रावलियां तैयार कर अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में भेजी है। जिस पर जल्द ही अनुमोदन मिलने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि योजना के तहत शासन ने कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, हैदरगढ़, जैदपुर और दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के 20 गांवों में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने का चयन किया है। हालांकि इन चयनित गांवों के नाम बताने में नेडा ने अभी इंकार किया है। एक सोलर लाइट की लागत 19984 रुपये बताई जा रही है। इस प्रकार 20 गांवों में लगने वाली 200 लाइटों पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। ग्राम पंचायताें में लाइट लगाने का काम ग्राम पंचायतों को सौंपा जा चुका है। यूपी नेडा विभाग के मुताबिक अगस्त माह से इस पर काम शुरु होने की उम्मीद जताई गई है। इस योजना के तहत पिछले तीन सालों से जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाकर अंधूरा दूर करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।
वर्जन-
बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 200 सोलर स्ट्रीट लाइटें 20 गांवाें में लगाई जाएंगी। अगस्त माह से इस पर काम शुरु होने की पूरी उम्मीद है। शासनस्तर से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। पत्रावली जिलाधिकारी कार्यालय में लगी है। जिलास्तरीय कमेटी में इसे पास किया जा चुका है। अब जल्द ही जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन मिल जाएगा। -टीकाकरण गौतम, परियोजना अधिकारी, नेडा।
ये भी पढ़ें -राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ अब कहे जाएंगे ‘गणतंत्र मंडप’, ‘अशोक मंडप’
