अल्मोड़ा: आरटीओ के निलंबित कार्मिकों को बहाल करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। चारधाम यात्रा मार्गों पर ड्यूटी दे रहे मिनिस्टीरियल कार्मिकों के निलंबन के खिलाफ आरटीओ कार्मिकों ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को अल्मोड़ा संभागीय परिवहन विभाग अल्मोड़ा में निलंबन को वापस लेने की मांग को लेकर कार्मिकों ने प्रदर्शन किया और दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर चले जाने की चेतावनी दी।

कार्मिकों ने कहा कि चारधान यात्रा के दौरान बीते जून माह में एक वाहन दुर्घटना के मामले में दो मिनिस्टीरियल कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया था और दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। कहा कि पुलिस चौकी होने के बावजूद दुर्घटना के लिए केवल परिवहन कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराना अनुचित है।

कहा कि भविष्य में चारधाम यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जो प्राधिकरण गठित किया जा रहा है। उसमें परिवहन विभाग शामिल नहीं है और कार्मिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए निलंबित कार्मिकों को तत्काल बहाल किया जाए। चेतावनी दी कि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो कार्मिक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां जनपद अध्यक्ष शुभम जोशी, सचिव वसीम अहमद, मनोज रावत, कुलदीप जलाल, अजय नौटियाल, राजकुमार शाहनी, ममता पंत, ज्योति, गीताजली शर्मा, नवनीत जोशी समेत कई कार्मिक मौजूद रहे।

संबंधित समाचार