प्रयागराज: ऑपरेशन 'आहट' ने बचाई 6 नाबालिग लड़कियों की जिंदगी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। नौकरी दिलाने के बहाने मुंबई लेकर जा रही युवती को प्लेट फ़ार्म नंबर एक पर आरपीएफ टीम ने गश्त के दौरान पकड़ लिया। युवती के साथ रही 6 नाबालिग लड़कियों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। आरपीएफ ने सभी लड़कियों को वन स्टॉप भेज दिया और आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आहट के तहत ट्रैफिकर पूजा नाम की युवती के चंगूल से 6 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर में दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि उ.नि. विवेक कुमार, उ.नि. नितिन कुमार, मेरी सहेली ड्यूटी में तैनात एल सी टी शानू वर्मा के साथ ऑपरेशन आहट के तहत चलाये गये अभियान में प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्त व चेकिंग की जा रही थी। जहां हावड़ा एंड पर 6 नाबालिग लड़कियां डरी सहमी, असहज हालत में दिखी। जिन्हें पास बुलाकर पूछताछ किया गया। जिसके बाद शक होने पर लड़कियों से चाइल्ड लाइन के सदस्य नीतीश शुक्ला व सीमा पाल ने पूछताछ किया। 

लड़कियों ने बताया की उनके साथ उन्हीं के गांव की एक लड़की पूजा उन्हें बहला फुसला कर अपने साथ रोजगार दिलवाने के नाम पर मुंबई ले जा रही थी। सभी लड़कियां एक ही गांव बासफोर गाजीपुर की है।  कोतवाली गाजीपुर से संपर्क कर उक्त लड़कियों के संबंध में जानकारी की है। ट्रेफिकर पूजा के खिलाफ कोतवाली गाजीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: पुलिस स्टेशन बच्चे से मिलने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं- हाईकोर्ट

संबंधित समाचार