बरेली: अमन हत्याकांड...किला पुलिस को चकमा देकर भागने वाला राम गुज्जर गिरफ्तार

बरेली: अमन हत्याकांड...किला पुलिस को चकमा देकर भागने वाला राम गुज्जर गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी राम गुज्जर

बरेली, अमृत विचार। दरोगा के बेटे अमन की हत्या के आरोपी और एसओजी के खास रामगुज्जर को किला पुलिस ने शनिवार को चौपुला के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। राम गुज्जर हत्याकांड के दो दिन बाद किला थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। वहीं किला इंस्पेक्टर ने कहा था कि राम गुज्जर भागा नहीं बल्कि उन्होंने ही उसे थाने से जाने दिया था। इस प्रकरण की जांच सीओ द्वितीय कर रहे हैं।

बारादरी के नवादा शेखान निवासी अमन उर्फ बिट्टू की हत्या 13 जुलाई की रात को विपिन गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। 14 जुलाई को अमन का शव इज्जतनगर थाना क्षेत्र के जीएन सिटी कॉलोनी के पास नाले में मिला था। अमन की मां शोभा ने इस मामले में 15 जुलाई को विपिन गुप्ता, जतिन, पवन, राम गुज्जर और एक अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी राम गुज्जर एसओजी के कहने पर थाना किला गया था, लेकिन कुछ देर रुकने के बाद वह वहां से भाग गया था।

शनिवार को पुलिस ने आरोपी को चौपुला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विपिन गुप्ता के कहने पर वह अमन को झांसे लेकर केला बाग लेकर गया था। जिस वक्त अमन की हत्या की गई थी, उस वक्त वह बाहर रेकी कर रहा था । इसके बाद उसने व अन्य साथियों ने शव को टेपों में लादकर इज्जतनगर क्षेत्र में फेंक दिया था। इस मामले में विपिन गुप्ता, शालू गुप्ता, जितिन और पवन पहले ही जेल जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: रिश्वत मांगने वाली सीओ दीपशिखा के खिलाफ शासन को भेजी रिपोर्ट, कार्रवाई होना तय!

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...