हल्द्वानी: पनचक्की चौराहा से चंबलपुल तक होगी नहर कवर

हल्द्वानी: पनचक्की चौराहा से चंबलपुल तक होगी नहर कवर

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा क्षेत्र में पनचक्की चौराहा से लेकर चंबलपुल तक नहर कवर की जाएगी। इससे पहले चंबलपुल से लेकर ऊंचापुल तक नहर को कवर करके सड़क को चौड़ा किया जा चुका है। अब अगले चरण में पनचक्की से चंबलपुल तक काम किया जाना है। 

पनचक्की चौराहा से लेकर चंबलपुल तक की दूरी करीब 700 मीटर है। यहां आठ फिट चौड़ी खुली नहर है। नहर को कई बार कवर करके सड़क चौड़ा करने की मांग पहले भी उठी थी हालांकि अब उम्मीद है कि काम शीघ्र शुरू होगा। नहर को कवर किए जाने का सबसे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि सड़क करीब आठ फिट और चौड़ी हो जाएगी। जिससे आवागमन में और भी सुविधा है। यह सड़क पहले से ही टू लेन है।

लोनिवि से जानकारी मिली कि पनचक्की चौराहा से लेकर कमलुवागांजा तक एक बायपास विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा था। पहले चरण में चंबलपुल से चौफला होते हुए ऊंचापुल तक 1.3 किमी लंबी नहर को कवर किया जा चुका है। साथ ही सड़क भी चौड़ी कर दी गई है।

पनचक्की चौराहा से कमलुवागांजा तक कुल 6.9 किमी लंबी नहर को कवर किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार शासन में सचिव स्तर पर इसको लेकर मौखिक तौर पर स्वीकृति भी मिल गई है। अब शीघ्र ही कागजी कार्यवाही शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कालाढूंगी और नैनीताल रोड पर वाहनों का दवाब कम करने के लिए ऊंचापुल से पनचक्की चौराहा होते हुए कॉलटैक्स तक एक मार्ग विकसित किया जा रहा है। इसके तहत ही यह काम हो रहा है। लोनिवि अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि प्रक्रिया गतिमान है। शीघ्र ही आगे का शुरू किए जाने की उम्मीद है।

हॉलटेक कंपनी से कराया था सर्वे
पूर्व में लोक निर्माण विभाग ने हॉलटेक कंपनी से हाल ही में एक सर्वे कराया था। सर्वे में सामने आया था कि कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड पर कितने वाहन गुजरते हैं। रिपोर्ट में सामने आया कि 50 प्रतिशत कालाढूंगी-रामनगर से आने वाले वाहन नैनीताल रोड पर आते हैं।

वहीं, पर्वतीय रूट से नैनीताल रोड पर आने वाले 52 प्रतिशत वाहन कालाढूंगी, रामनगर, बाजपुर के लिए जाते हैं। नहर कवर करने बाद सड़क चौड़ी हो जाएगी तो नैनीताल से रामनगर, कालाढूंगी, बाजपुर जाने वाले वाहन और रामनगर, कालाढूंगी से आने वाले वाहन इस रूट का इस्तेमाल करेंगे। इससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।