अल्मोड़ा: धुधलिया मनराल में खाई में गिरा वाहन, आठ लोग घायल

अल्मोड़ा: धुधलिया मनराल में खाई में गिरा वाहन, आठ लोग घायल

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकासखंड चौखुटिया के धुधलिया मनराल के पास रविवार सुबह एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वाहन में चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे। जिसमें तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे वाहन संख्या यूके-01 टी 3233 बमनगांव (महाकालेश्वर) से नागाड़ होते हुए घुघुटकोट शिव मंदिर के दर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान धुधलिया मनराल गधेरे के पास संतुलन बिगड़ने से वाहन लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

वाहन में चालक सहित आठ लोग सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी केंद्र पहुंचाया। जहां गणेश, हिमांशु और दीपक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि अन्य घायलों को उपचार किया जा रहा है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ने बताया कि तीन घायलों के कान, कमर व सिर में गंभीर चोटें हैं। जिसके चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

ताजा समाचार

Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा