MP और पंजाब के जालसाजों ने गोंडा के युवक से की ₹50 लाख की ठगी, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

रेलवे स्क्रैप व मौरंग की खदान के ठेके में पार्टनर बनाने का भरोसा देकर की वसूली 

MP और पंजाब के जालसाजों ने गोंडा के युवक से की ₹50 लाख की ठगी, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गोंडा, अमृत विचार। मध्यप्रदेश के भोपाल व पंजाब के तारन जिले के रहने वाले दो जालसाजों ने इटियाथोक थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव के रहने वाले एक युवक को बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर 50 लाख रुपये ठग लिए। राज्य का कहना है कि दोनों जालसाजों ने खुद को रेलवे स्क्रैप व मौरंग खदान का ठेकेदार बताया था और उसे व्यापार में साझेदार बनाने का भरोसा दिया था लेकिन रुपये लेने के बाद न तो पार्टनर बनाया गया और न ही रुपये वापस किए गए‌।

एसपी के आदेश पर पीड़ित ने इटियाथोक कोतवाली में दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन की रिपोर्ट दर्ज करायी है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा पूरे बसालत गांव के रहने पंकज मिश्र के मुताबिक वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल अयोध्या नगर एमआईजी ‌सेक्टर 212 के रहने वाले मदन गुप्ता पुत्र विद्यासागर गुप्ता व हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार निवासी तरन तारन पंजाब अस्थाई पता प्रेम विला मंझनपुर (कौशाम्बी) उत्तर प्रदेश से हुई थी।

पंकज का कहना है कि दोनों ने उसे बताया था कि उत्तर प्रदेश में कई जगह उनका रेलवे स्क्रैप का काम चल रहा है। भोपाल में उनकी साधना स्टील के नाम से सरिया की फैक्ट्री भी है। दोनों ने बताया कि हाल ही में उन्हे यूपी के फतेहपुर जिले में मौरंग खदान मिली है जहां काम चल रहा है। पंकज का कहना है कि दोनों ने कहा कि अगर वह उनके बिजनेस में पैसा लगाता है तो उसका काफी फायदा होगा।‌

पंकज ने बताया कि मेल जोल के नाते दोनो पहले भी उससे 2 से 5 लाख रुपये तक उधार लिया करते थे। इसी बात पर भरोसा कर उन्होने मदन गुप्ता व हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार को 50 लाख रुपये दे दिए। इसमें 35 लाख रुपये उन्होने बांक एकाउंट में आरटीजीएस किसा जबकि 15 लाख रुपये नकद दिए थे। पैसे लेने के बाद मदन गुप्ता ने सिक्योरिटी के तौर पर 50 लाख रुपये का चेक व एक स्टांप पेपर भी लिखकर पंकज को दिया था।‌

पंकज ने बताया कि काफी दिन बीत जाने के बाद जब दोनों ने पैसा वापस नहीं किया। जब उन्होने इसकी छानबीन शुरू की‌ तो पता चला कि दोनों ने कई लोगों को इसी तरह का झांसा देकर रुपया ले रखा है। फतेहपुर जिले में मौरंग के खदान का जो कागजात पंकज को दिखाया गया था वह भी कूट रचित पाया गया।‌

पंकज ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की फरियाद की थी। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर इटियाथोक थाने की पुलिस ने मदन गुप्ता व हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार के खिलाफ  धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज किया है‌।

यह भी पढ़ें:-बलिया अवैध वसूली कांड में फरार निलंबित थानाध्यक्ष गिरफ्तार, जानिए कैसे होता था खेल...

ताजा समाचार

बरेली: वृंदावन कालोनी में कुत्ता टहला रही महिला की चेन खींचकर भागे बदमाश
बिहार के नवादा में भूमि विवाद को लेकर कई मकानों को आग लगाने के मामले में 15 लोग गिरफ्तार
लखनऊ: दस साल की नौकरी में कई मां और बच्चों की जान बचा चुकी नर्सें हुईं बेरोजगार, NHM ऑफिस से भी भगाया
पूर्व पुलिस आयुक्त ने न्यायाधीश के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, मांगा एक करोड़ रुपये का हर्जाना, जानें मामला
देहरादून: 400 मजदूर जुटे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग ठीक करने में, 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो चुका है मार्ग
BJP और विपक्षी दलों से डगमगा रहा है जनता का विश्वास, बोलीं मायावती- UP विस उपचुनाव में बसपा के लिये मौका