21 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर टीम ने दबोचा
रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। एसएसबी और पुलिस ने भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त जांच के दौरान एक स्मैक तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 44 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसे सीज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में भारत नेपाल सीमा के रूपईडीहा में पुलिस और एसएसबी के जवानो द्वारा संयुक्त जांच की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के चौकी इंचार्ज चिकनिया यतीन्द्र सिंह, चौकी इंचार्ज बाबागंज रामगोविन्द वर्मा और एसएसबी की टीम बार्डर के पिलर संख्या 651/11 के पास एक व्यक्ति को रोका गया। इसके बाद पुलिस और एसएसबी की टीम ने तलाशी ली तो उसके पास से 44 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसकी पहचान फिरोज शाह पुत्र मेंहदी हसन निवासी नौरंग मड़ई सिलेटनगंज थाना नानपारा के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है।
एसएसबी के कमानडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21 लाख रूपये है। टीम में एसएसबी के इन्सपेक्टर कुमार ऋतुराज, मन्टू सिंह, दिनेश कुमार, बाला राजू, मन्दा चकमा डाग स्क्वायड टीम के साथ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बलरामपुर: फर्जी दानपत्र के सहारे जमीन हड़पने में पूर्व सांसद पर केस, जानिए क्या है पूरा मामला
