Etawah News: पुलिस जीप पर चढ़ाया ट्रक...दरोगा सिपाही घायल, हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार
रात के साए में ट्रक ड्राइवर घटना को अंजाम देकर फरार
इटावा, अमृत विचार। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर जसवंतनगर थानाक्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस जीप को ट्रक ने रौंद दिया। जीप में सवार दरोगा सिपाही और ड्राइवर घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गए।
सीओ जसवंतनगर/यातायात नागेंद्र चौबे ने बताया कि सोमवार रात वह डेढ़ बजे थाना जसवंतनगर पुलिस की जीप थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गश्त कर रही थी, इसी दौरान आगरा की ओर जा रहे दो ट्रकों ने एक ढाबा के पास टक्कर मारकर पुलिस की जीप को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
जीप में सवार थाने में तैनात उप निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह और ड्राइवर सिपाही शीशपाल घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गए। हादसे में जीप क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में दरोगा को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थानाप्रभारी रामसहाय सिंह का कहना है कि कांस्टेबल शीशपाल की तहरीर पर दो ट्रकों के चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द ही दोनों के चालकों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ट्रकों में अवैध माल होने का अनुमान
नेशनल हाईवे पर पुलिस जीप में टक्कर मार कर फरार होने वाले दोनों ट्रकों में कोई अवैध माल तस्करी करके ले जाए जाने का अनुमान लगाया गया है। इसी के चलते ड्राइवर घटना को अंजाम देकर भाग गए।
ये भी पढ़ें- क्या आपको ब्रेस्ट कैंसर है? पता लगाएगी स्मार्ट ब्रा, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स