मुरादाबाद : ओडीएफ मॉडल के रूप में अब तक 354 ग्राम चयनित, डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वच्छ भारत मिशन की बैठक
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 योजना के अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित 457 ग्रामों के लिए प्राप्त क्रेडिट लिमिट के संबंध में चर्चा की गई।
जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा ने बताया कि ओडीएफ मॉडल के रूप में अब तक 354 ग्राम चयनित किया जा चुके हैं। ऐसी ग्राम पंचायतें जहां आवंटित धनराशि के सापेक्ष विकास कार्य नहीं कराए जा सके हैं उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में नालियों का निर्माण बेहतर तरीके से होना चाहिए जिससे गांव में जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान हो सके। सभी ग्राम पंचायत सचिवों के पास नालों की भौतिक स्थिति और जल निकास व्यवस्था की पूरी जानकारी रहनी चाहिए।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद को व्यक्तिगत शौचालय के लिए प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 2078 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण की प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से साफ सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। जगह-जगह डस्टबिन स्थापित कराए जाएं तथा लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाए। ग्राम पंचायतों में बने अमृत सरोवरों को आकर्षण का केंद्र बनाया जाए इसके लिए पैदल पथ सहित अन्य जरूरी कार्य कराए जाएं। जिससे अमृत सरोवर जल संग्राहक के साथ-साथ आमजन की सुविधा के लिए भी महत्वपूर्ण बन सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव सहित अन्य अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : प्रेमी को बंधक बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ?
