हल्द्वानी: बावन डांठ के रपटे में बहा इकलौता बेटा, गश खाकर गिरी मां

हल्द्वानी: बावन डांठ के रपटे में बहा इकलौता बेटा, गश खाकर गिरी मां

हल्द्वानी, अमृत विचार। बावन डांठ के जंगल से घर लौट रहा युवक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। अचानक पानी बढ़ने से पैर फिसला और वह पानी के साथ बहता चला गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे बाद युवक की लाश मिली तो इकलौते बेटे की मौत से मां गश खाकर गिर गई।

मल्ला फतेहपुर निवासी ललित पालीवाल (38 वर्ष) पुत्र स्व. रामदत्त पालीवाल यहां अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता था। परिवार में मां व बेटे के सिवाय कोई नहीं था। ललित बेरोजगार था और इधर-उधर घूमता रहता था। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर ललित बावन डांठ के जंगल की ओर गया था।

दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वह लौटा तो पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से बावन डांठ रपटे में पानी काफी बढ़ गया। ललित को लगा कि वह रपटा पार कर लेना, लेकिन जैसे ही उसने पैर आगे बढ़ाया तो फिसल गया और तेज बहाव के साथ बहने लगा। वहां खड़े लोगों ने प्रयास भी किया, लेकिन ललित को बचा नहीं सके।

आनन-फानन में वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में दमकल की टीम, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई व तहसीलदार सचिन कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए।

ललित की तलाश शुरू की गई और करीब आधे घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद उसे घटना स्थल से करीब 400 मीटर दूर मृत पाया गया। ललित का शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ था। इधर, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां अचेत हो गई। पड़ोसियों ने उन्हें किसी तरह संभाला। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ताजा समाचार

FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा
पीलीभीत: खुलासा: अलीगढ़ और हाथरस के बदमाशों ने लूटी थी पिकअप, पुलिस पर भी चलाई गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार...