हल्द्वानी: गांवों में हो रही ठेकों से शराब की तस्करी

हल्द्वानी: गांवों में हो रही ठेकों से शराब की तस्करी

हल्द्वानी, अमृत विचार। गांवों में ठेकों से शराब की तस्करी की जा रही है। तस्कर ठेकों से भारी मात्रा में शराब खरीद कर तस्करी कर रहे हैं। ऐसे ही एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। 

पुलिस ने बलूनी रोड से गुलाटी वाली गली तिकोनिया में रहने वाले 20 वर्ष के तस्कर तरनप्रीत सिंह पुत्र दलजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब के 52 पव्वे बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरामद शराब को ठेके से खरीद कर लाया था और ऊंचे दाम पर बेचने के लिए भदयूनी और बलूटी गांव जा रहा था।

बलूनी रोड पर वह एक व्यक्ति का इंतजार कर रहा था, तभी पकड़ा गया। काठगोदाम थाना क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आए, जिसमें पकड़े गए तस्करों ने यह कबूल किया कि वह शराब ठेकों से सस्ते दामों पर लेकर आते थे और उन्हें सड़क व शराब ठेकों से दूर गांवों में जाकर बेचते थे।

काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। साथ ही बीएनएसएस के तहत घटना की वीडियोग्राफी भी की गई है।