Lucknow University: पिपरसंड गांव में बनेगा लखनऊ विवि का तीसरा कैंपस, चिह्नित की गई भूमि

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय का तीसरा कैंपस सरोजनीनगर तहसील के पिपरसंड गांव में बनाया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग की भूमि चिह्नित कर ली गई है। आगे की कार्रवाई के लिए आठ सदस्यों की समिति का गठन किया गया है।
सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय का तीसरा परिसर सरोजनीनगर तहसील के बिजनौर परगना के पिपरसंड गांव में बनाया जाएगा। सरोजनीनगर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट कार्यालय ने कृषि विभाग की भूमि चिह्नित कर ली गई है। आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व निरीक्षक, लेखपाल समेत आठ सदस्यीय टीम बनाई गई है। विधायक ने बताया कि कृषि विभाग की भूमि को लखनऊ विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के लिए उपलब्ध कराने के लिए ये टीम रिपोर्ट सौंपेगी।

छात्रों की बढ़ती संख्या के कारण बढ़ी आवश्यकताएं
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि अभी विवि का पहला परिसर बादशाह बाग (हसनगंज) और दूसरा जानकीपुरम एक्सटेंशन में संचालित है। दोनों परिसरों में 22,000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। तीसरा कैंपस छात्रों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा। इस कैंपस में नए विकल्प और आयाम भी स्थापित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के कारण स्नातक और स्नातकोत्तर सीटें भरी जानी हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदनों की संख्या प्रति वर्ष बढ़ रही है। बढ़ती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों को बहु-विषयक शिक्षा और नए क्षेत्रों और विषयों का अध्ययन करने के लिए अधिक विकल्प प्रदान करने के लिए नया कैंपस कारगर रहेगा।

यह भी पढ़ेः भुवनेश्वर की मौजूदगी से लखनऊ फाल्कन्स को मिली मजबूती, 25 अगस्त से इकाना स्टेडियम शुरू होंगे मुकाबले

संबंधित समाचार