कॉलेज में गुंदागर्दी : एलएलबी के छात्र को तमंचे की बट से पीट कार में की तोड़फोड़
अमृत विचार, लखनऊ। चिनहट थाना अंतर्गत एमिटी यूनविसिर्टी में एलएलबी की डिग्री लेने पहुंचे छात्र को आठ युवकों ने घेर लिया। फिर तमंचे की बट से छात्र की पिटाई कर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान युवकों ने छात्र की कार क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हथियार जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
एसीपी विभूतिखंड आनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक, सेक्टर-आई एलडीए कॉलोनी निवासी अनुभव सिंह एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई करते थे। मंगलवार को वह यूनिवर्सिटी में लॉ की डिग्री लेने गए थे। लिखित शिकायत में छात्र का आरोप है कि कॉलेज के गेट नंबर- तीन पर निखिल यादव ने साथी विश्वजीत सिंह, अमन यादव, सुयश त्रिपाठी, मानस मिश्रा, ऋषिकेश पाण्डेय और चार अन्य लोगों के साथ उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। छात्र ने बताया कि जब उसने भागने की कोशिश तब युवकों ने उस पर तमंचा तान दिया। इसके बाद तमंचे की बट से उसकी पिटाई कर कार में तोड़फोड़ शुरु कर दी।
किसी तरह छात्र ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से मारपीट में प्रयुक्त डंडे बरामद किया हैं। छात्र का कहना है कि हमलवार बीबीडी के हसियामऊ के रहने वाले हैं। सभी एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं। आरोप है कि यह सभी गुटबाजी कर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्रों से रंगदारी और जबरन शराब पिलाने का दबाव बनाते हैं। इंकार करने पर यह उसने मारपीट करते है। प्रभारी निरीक्षक अवनीश चतुर्वेदी ने बताया कि छात्र की लिखित शिकायत के पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें- वारदात : डॉक्टर के घर से 19 लाख की चोरी, गहने और नकदी बटोर ले गए चोर
