वारदात : डॉक्टर के घर से 19 लाख की चोरी, गहने और नकदी बटोर ले गए चोर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, लखनऊ। कैसरबाग कोतवाली अंतर्गत चोरों ने डॉक्टर के बंद मकान का ताला तोड़ कर 18 लाख की ज्वैलरी और 1.95 लाख की नकदी समेट ली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल, तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश में घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

चिनहट थाना अंतर्गत मटियारी निवासी डॉक्टर विवके गुप्ता का पैतृक आवास कैसरबाग के कुर्मी टोल मकबूलगंज में हैं। उनके आवास में मां ज्ञानवती रहती है। लिखित शिकायत में डॉ. विवेक ने बताया कि बीते 20 जुलाई को मां ज्ञानवती मटियारी स्थित उनके मकान में आई थी। 28 जुलाई को घर में काम करने वाली नौकरानी ने उनके पैतृक आवास का मेन गुट खुला होने की सूचना दी। जब वह घर पहुंचे, तो पाया कि मकान के गेट का ताला टूटा था। कमरे की फर्श पर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

डॉ. विवेक का कहना है कि चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ कर 18 लाख की ज्वैलरी और 1.95 लाख की नकदी चुरा ली। इसके बाद पीड़ित ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पड़ोसियों से पूछताछ की। बावजूद इसके चोरों का सुराग नहीं मिला। उसके बाद डॉक्टर ने कैसरबाग कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली से आई पत्नी का फूटा गुस्सा : बीमार पति को बेल्टों से पीट सास पर धारदार हथियार से बोला हमला

संबंधित समाचार