मुरादाबाद : एसएसपी ने 63 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल, कई चौकी इंचार्ज बदले

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 2007 में कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा

एसएसपी सतपाल अंतिल,

मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी सतपाल अंतिल ने मंगलवार की देर रात 63 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए कई चौकियों के इंचार्ज बदल दिए और कई को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइंस से दरोगा सीताराम को रिट सेल, राजेंद्र कुमार को छजलैट, शरद कुमार को डिलारी, सुभाष कुमार सिंह को सिविल लाइंस, शांति स्वरूप को कुंदरकी, कल्याण सिंह को मझोला, महेश पाल सिंह को एसएसआई थाना छजलैट, सलाउद्दीन को नागफनी, दीपक कुमार को कुंदरकी, संजीव कुमार, रवींद्र सिंह भाटी को मूंढापांडे, मुकेश कुमार को मूंढापांडे, देवेंद्र उपाध्यक्ष को मैनाठेर, शेरपाल, दुलीचंद, प्रदीप कुमार को कुंदरकी, अशोक कुमार को मैनाठेर थाना भेजा है। दरोगा अखिल कुमार को पुलिस लाइन से थाना डिलारी की जलालपुर चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

इसी तरह से चौकी इंचार्ज कस्बा बिलारी नीतेश सहरावत को चौकी इंचार्ज दांग थाना नागफनी, विपिन तोमर को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा बिलारी, योगेश कुमार चौकी इंचार्ज दांग से चौकी इंचार्ज दससराय, थाना कटघर नियुक्त किया गया है। चौकी इंचार्ज दस सराय देवेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज फकीरपुरा सिविल लाइंस, महिला दारोगा रीता तेवतिया को चौकी फकीरपुरा से चौकी इंचार्ज फैजगंज मुगलपुरा, अंकुर सिंह को चौकी फैजगंज से थाना मैनाठेर, सोमपाल सिंह चौकी इंचार्ज मकबरा, थाना कटघर से चौकी इंचार्ज काशीपुर तिराहा कटघर बनाया गया है।

चौकी इंचार्ज काशीपुरा तिराहा ओम शुक्ला को चौकी इंचार्ज लालबाग, चौकी इंचार्ज लालबाग नरेन्द्र सिंह को चौकी इंचार्ज जयंतीपुर, चौकी इंचार्ज जयंतीपुर पवन कुमार को चौकी आशियाना का प्रभारी बनाया है। चौकी इंचार्ज आशियाना कृष्ण कुमार को हटाकर कटघर में तैनात कर दिया है। पीतलबस्ती चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह को हरथला चौकी इंचार्ज, प्रबोध कुमार को हरथला चौकी से पीतलबस्ती चौकी इंचार्ज, हरेंद्र सिंह को चौकी तहसील स्कूल से थाना कुंदरकी, विवेक यादव को साइबर थाने से चौकी इंचार्ज तहसील स्कूल, प्रवेंद्र कुमार को मझोला थाने से चौकी कांशीरामनगर, उचित कुमार सिंह को चौकी गुलाबबाड़ी से पुलिस लाइन, सौरभ त्यागी को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज गुलाबबाड़ी, पुलिस लाइन से अर्जुन सिंह को टीपी नगर चौकी इंचार्ज, टीपी नगर चौकी इंचार्ज सुशील चौधरी को चौकी इंचार्ज खदाना बनाया गया है।

हरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज मकबरा, मनोज पवार को चौकी लाइनपार से थाना मैनाठेर, सर्वेश कुमार का पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज लाइनपार, ओमपाल सिंह को चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज कांशीराम नगर से थाना डिलारी, सुरेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज रौंडा झोंडा से थाना मैनाठेर, देव सिंह चौकी इंचार्ज रानी नांगल से पुलिस लाइन, नीरजपाल सिंह थाना डिलारी से पुलिस लाइन, रमेश गिरी चुनाव सेल रानी नांगल, सविता तोमर पुलिस लाइन से कोतवाली, हंसराज पुलिस लाइन से मूंढापांडे, बबलू, मूंढापांडे से मैनाठेर, रामभूल सिंह को भगतपुर से कुंदरकी, उदयवीर सिंह मुगलपुरा से मूंढापांडे, महेश चंद गुप्ता पुलिस लाइन से मूंढापांडे, नरेश कुमार राठी यूपी 112 से मूंढापांडे, स्वाति राणा पुलिस लाइन से साइबर थाना, जयशंकर द्विवेदी पुलिस लाइंस से पाकबड़ा, हेमंत कुमार मूंढापांडे से कटघर, सलीम मलिक कुंदरकी से थाना नागफनी, देवेंद्र सिंह कोतवाली से पुलिस लाइंस, वंदना रस्तोगी महिला थाना से पुलिस लाइन, रामगोपाल आर्य गलशहीद से सिविल लाइंस थाने भेजा है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: जानलेवा हमले में दोषी पिता-पुत्र को सात साल की सजा, दोनों पर लगा इतने रुपये का जुर्माना...

 

संबंधित समाचार