रुद्रपुर: ट्रंचिंग ग्राउंड को ग्रीन स्पेस के रूप में किया जाएगा विकसित : डीएम

रुद्रपुर: ट्रंचिंग ग्राउंड को ग्रीन स्पेस के रूप में किया जाएगा विकसित : डीएम

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी व प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह ने ट्रंचिगं ग्रांउड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड से करीब एक लाख टन कूड़े का निस्तारण हो चुका है। इससे करीब ढाई एकड़ का क्षेत्र खाली हो गया है। इस क्षेत्र को ग्रीन स्पेस के रूप में विकसित किया जाएगा। इस स्थान पर मिट्टी का भरान कर पौधरोपण और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

गुरुवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि न्यायालय, भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार पर्यावरण की स्वच्छता के लिए रुद्रपुर शहर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड से लगभग एक लाख टन कूड़े का निस्तारण कर दिया गया है। अवशेष कूड़े के निस्तारण के लिए कार्यदायी संस्था को लिगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट में गति लाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लिगेसी वेस्ट को ट्रीटमेंट कर आरडीएफ व वायोसायल को शीघ्र हटाने को कहा है। जो एनजीटी के मानकों के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा।

उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड के कारण सड़क के किनारे गड्ढों से दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र बन गया है। इसलिए क्रैश बैरियर लगाए जाएं ताकि कोई दुर्घटना न घटे और यातायात भी प्रभावित न हो। इसके अलावा जल निकासी के लिए पक्की ड्रेनेज बनाने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, एनएचएआई से सोनू गुप्ता, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...