Etawah: नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे बोले- पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया नजूल कानून, योगी सरकार पर कहा ये...
इटावा (सैफई), अमृत विचार। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि पूंजीपतियों और बड़े लोगो की हितेषी योगी सरकार गरीबों को नजूल कानून के जरिए बेघर करना चाहती है। वह शुक्रवार को सैफई में समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में सब खामियां ही खामियां हैं,जो जनता के हित के कोई काम नहीं कर रही है केवल पूंजीपतियो ओर बड़े लोगो के लिए ही काम कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में बहुत सारी खामियां हैं योगी सरकार जनता के हित की बात नहीं करती हैं, केवल बड़े पूंजी पतियों के लिए वह काम कर रही है। हमारे मुख्यमंत्री ऐसा कानून लाए हैं कि जो नजूल की जगह है। वह गरीब आदमियों से लेकर पूंजीपतियों को देना चाहते हैं। मुख्यमंत्री की ओर से चार ठगों की सदन में सुनाई गई कहानी से जुड़े सवाल पर पांडे ने कहा कि वह दिन भर यही सब करते रहते हैं। उन्होंने ठगों की कहानी के बारे में इसलिए बताया था इससे हम ठगे नहीं जायेंगे, फिर से लौट आएंगे, जबकि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
ब्राह्मण सपा को वोट देगा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हालिया संसदीय चुनावों में भी ब्राह्मणों ने समाजवादी पार्टी को वोट किया है, बड़ी संख्या में तो वोट नहीं दिया है लेकिन बहुत जगह पर वोट देकर जिताया है। ज्ञानवापी पर मुसलमान के विरोध प्रदर्शन के सवाल और मथुरा में हुए जन्मभूमि के सवाल पर उन्होंने बयान देने से मना किया और कहा कि हमसे इस पर बयान ना करवाओ।
उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने दबे कुचले और पिछड़े वर्ग के लिए एक रास्ता प्रशस्त किया है। नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे ने सैफई पहुंचने पर नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर जाकर उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के साथ मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की है।