प्रयागराज: अस्पताल में इंजेक्शन लगाते ही मासूम की मौत, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

परिजनों ने किया तोड़फोड़

बारा/प्रयागराज, अमृत विचार। बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ने स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में एक मासूम की मौत होने पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते शान्त कराया। 

जानकारी के अनुसार कमलेश माझी निवासी टोंक डीह, अमिलकोनी, थाना चाकघाट रीवा मध्य प्रदेश अपने 5 वर्षीय पुत्र शिवाकांत को गन्ने स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। अस्पताल के संचालक डॉ बृजेश यादव बाबा बैजनाथ धाम कांवड़ लेकर चले गए थे। पिता और मां विमला मांझी ने बताया कि सहयोगी चिकित्सक अनिल यादव ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाने के दो मिनट बाद ही मासूम शिवाकांत की मौत हो गई। 

घटना से हड़बड़ाए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर गन्ने चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर चौकी ले आई। काफी देर के बाद पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बढ़ सकती हैं केशव मौर्य की मुश्किलें..., “पार्टी, सरकार से बड़ी होती है” बयान को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

संबंधित समाचार