अयोध्या गैंगरेप कांड में बड़ी कार्रवाई: आरोपी सपा नेता मोईद के बेकरी पर खाद्य विभाग का छापा, लाइसेंस रद्द
अयोध्या। अयोध्या में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जहां शुक्रवार से राजस्व विभाग की टीम जमीनों की पैमाइस कर रही है तो आज वहीं आरोपी के बेकरी पर खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने टीम के साथ का छापा मारकर उसमे बने सामानों की जांच की। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त बेकरी सील करते करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया। भदरसा में एवन बेकरी के नाम से है मोईद खान की बेकरी।
बता दें कि शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एसडीएम सोहावल के नेतृत्व में आरोपी मोईद की जमीनों के साथ बनाई गई इमारतों की पैमाइश शुरू की गई है। रात होने तक हुई पैमाइस में बड़ी संख्या में ऐसी जमीने चिंहिंत की गई जो या तो ग्राम समाज, तालाब या फिर दूसरे के नाम दर्ज हैं लेकिन भवन उनके बताए गए। पैमाइश के बाद इन पर बुलडोजर चल सकता है। एसडीएम ने अवैध दमीन पर चल रही पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के प्रबंधक को दो दिन के अंदर इसे खाली करने का निर्देश भी दे दिया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: लोहिया संस्थान में बड़ी कार्रवाई, इलाज में लापरवाही बरतने पर 6 डॉक्टर समेत 13 निलंबित
