पीलीभीत: हादसे में कांवड़ियों के घायल होने पर हंगामा, सीओ ने पहुंचकर कराया शांत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीसलपुर, अमृत विचार। बदायूं के कछला घाट से जल लेकर लौटे दो कांवड़िये को बरेली रोड पर भडरिया तिराहे पर कार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए अन्य कावंड़ियों ने जाम लगाकर विरोध जताया। सूचना मिलने पर सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी कर शांत कराया। बाद में वार्ता के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। इस दौरान हड़कंप मचा रहा।

बता दें कि ब्लॉक बरखेड़ा के ग्राम डंडिया लक्ष्छी के रहने वाले श्रीकृष्ण और शशांक अन्य कांवड़ियों के साथ शनिवार को कावंड़ यात्रा पर गए थे। बदायूं के कछला घाट से गंगाजल लेकर कावड़िये रविवार को वापस आ रहे थे। बीसलपुर के बाबा गुलेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया जाना था। शाम करीब चार बजे बरेली रोडपर भड़रिया तिराहे पर पहुंचते ही बीसलपुर की ओर से बरेली की तरफ जा रही कार की टक्कर से कावंड़िये श्रीकृष्ण और शशांक घायल हो गए। 

WhatsApp Image 2024-08-04 at 19.20.12_8c130793

इसके बाद अन्य कांवड़िये गुस्सा गए। मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों तरफ वाहन की कतार लग गई। जानकारी मिलने पर सीओ प्रतीक दहिया, कोतवाल अशोक पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कार चालक ने कांवड़ियों से क्षमा याचना करते हुए उनके इलाज में हरसंभव मदद करने की बात लिखित में दी। अफसरों ने दोनों पक्षों से वार्ता की और फिर जाम खुलवाया जा सका। फिर पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को भी निकलवाया। उधर, हंगामे के दौरान किसी ने कार का शीशा भी तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: शहद उत्पादन में कदीर ने पाया मुकाम 13 हजार से शुरू किया काम...  अब सालाना कमा रहे 10 लाख 

संबंधित समाचार