प्रयागराज: पांच अरब की लागत से 60 बीघे में बनेगा UPSSF का बेस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

यमुनापार में शुरु हो रही तैयारी, लाइन, भर्ती व प्रशिक्षण केंद्र के साथ बड़ा मैदान व आवासीय कालोनी

प्रयागराज, अमृत विचार। यमुनापार के जसरा ब्लाक के देवरिया गांव में यमुना के किनारे उप्र विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) की बटालियन का बेस स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ग्राम पंचायत ने लगभग 40 और जिला प्रशासन ने 20 बीघे पठारी जमीन दी है। लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से यहां यूपीएसएसएफ की लाइन तैयार की जाएगी। 

इसके अलावा भर्ती और प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया जायेगा। इतना ही नहीं बड़ा मैदान बनाए जाने के अतिरिक्त आवासीय कॉलोनी भी बनाई जाएगी। देवरिया ग्राम पंचायत की खुली बैठक में 40 बीघे जमीन इस बल के लिए देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। 

बटालियन के बेस कैंप के लिए एयरपोर्ट के पास लगभग पांच बीघा जमीन दी जा रही है। यहां शहर में फोर्स की ड्यूटी के लिए भवन व कार्यालय भी बनेगा। बटालियन की स्थापना की दिशा में कमांडेंट प्रताप भूपेंद्र और डिप्टी कमांडेंट सुरेश चंद्र रावत लगातार प्रयासरत थे। एसएसएफ इंस्पेक्टर केसी राय के मुताबिक यहां कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट के साथ ही कई असिस्टेंट कमांडेंट, क्वार्टर मास्टर, आरआइ समेत कई अधिकारी की तैनाती होगी। 

इसके अलावा प्रशासनिक भवन, मैदान, शस्त्रागार भी बनाया जायेगा। प्रधान महंत राजीव गिरि की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम सभा की जमीन देने का प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज ने कहा कि यूपीएसएसएफ की बटालियन की स्थापना के लिए घूरपुर के पास देवरिया गांव में और बेस कैंप के लिए बमरौली एयरपोर्ट के पास जमीन मिली है। जल्द ही इस पर निर्माण शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: 400 करोड़ ठगी में फरार निहारिका बनी मां, पति अभिषेक पुलिस रिमांड पर

संबंधित समाचार