प्रयागराज: 400 करोड़ ठगी में फरार निहारिका बनी मां, पति अभिषेक पुलिस रिमांड पर
प्रयागराज, अमृत विचार। 400 करोड़ की ठगी करने वाली महिला निहारिका ने बच्चे को जन्म दिया है। वहीं कंपनी का एमडी और निहारिका का पति अभिषेक द्विवेदी पुलिस रिमांड पर है। रविवार को प्रयागराज के शिवकुटी थाने की पुलिस ने अभिषेक द्विवेदी को नैनी सेंट्रल जेल से रिमांड पर ले लिया है। अभिषेक को पहले थाने लाकर पूछताछ की गई इसके बाद उसे घर ले जाकर बारीकी से जांच की गई।
पुलिस ने अभिषेक से पूछा कि उसकी फरार पत्नी निहारिका कहां है। निहारिका के लिए लगाई गई दो टीमें गोरखपुर, बस्ती में तलाश कर रही है। अभिषेक से पूछताछ में कई जानकारियां पुलिस को मिली है।
400 करोड़ की ठगी के मामले में पानीपत से गिरफ्तार किये गये एमडी अभिषेक द्विवेदी को प्रयागराज पुलिस ने डेढ़ महीने से फरारी काटने के बाद 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था। जो नैनी जेल में बंद था। अभिषेक द्विवेदी को रविवार को पुलिस ने रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में अभिषेक ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले ही उसकी पत्नी को बेटा हुआ है। वह किसी अस्पताल में है। अभी वह बीमार है। तबियत में सुधार होने के बाद वह खुद पुलिस के सामने आ जाएगी।
हालांकि अभिषेक ने पुलिस को यह नही बताया है कि उसकी पत्नी किस जिले और किस अस्पताल में है। पुलिस ने अभिषेक को 17 घंटे शिवकुटी थाने में रिमांड पर रखकर पूछताछ की गई। इसके बाद अभिषेक को गोविंदपुर उसके घर लेकर पहुंची। घर से खंगाले जा रहे दस्तावेज को भी कब्जे में लिया है। जो निहारिका वेंचर्स लिमिटेड कंपनी के नाम से है। बैंक खातों के साथ ही कंपनी से जुड़े दस्तावेज निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिन 14 बैंक अकाउंट को पुलिस ने फ्रीज कराया था। उसके अलावा भी कई बैंक खातों की सबूत घर से मिला है। पुलिस को कई चेक बुक भी मिली है। इसके अलावा बैंक के लॉकर की भी जानकारी मिली है। इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
एसीपी सिविल लाइंस श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अभी पूछताछ की शुरुआत है। हालांकि अभिषेक इतना शातिर है कि वह पुरानी बातों को ही बार बार बताता है। उससे जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ट्रस्ट के पंजीकरण की वैधता के परीक्षण का अधिकार नहीं- HC
