बरेली: बिरयानी गर्म करने से मना किया तो दबंगों ने कारीगर का तोड़ा पैर, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सीबीगंज/बरेली, अमृत विचार। ढाबा के कारीगर ने बिरयानी गर्म करने से मना किया तो कार सवार दबंगों ने पिटाई कर उसका पैर तोड़ दिया। ढाबा मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव वीरपुर ऊर्फ कासिम नगर निवासी चंद्रपाल गंगवार का बड़ा बाईपास पर शिवम नाम से ढाबा है। उनके ढाबे पर मुरादाबाद के गजरौला निवासी बृजपाल पिछले एक माह से कारीगर का काम करते हैं। आरोप है कि शनिवार रात करीब 2:15 बजे दो और चार पहिया वाहन से कुछ दबंग उनके ढाबे पर आए। जिसमें पहले दो लोग उतरकर ढाबे पर पहुंचे। उन्होंने चाय बनवाई। कुछ देर बाद पांच छह लोग और आए। उन्होंने बृजपाल को टिफिन देते हुए चावल गर्म करने को कहा।

कारीगर बृजपाल ने टिफिन खोला तो उसमें बिरयानी निकली। इसपर कारीगर ने कहा कि वह बिरयानी गरम नहीं कर सकते हैं। इसी दौरान ढाबा मालिक भी अंदर से उठकर आ गए। उन्होंने कहा कि वह नॉनवेज नहीं बनाते हैं न ही वह गर्म कर सकते हैं। इसी बात पर नाराज दबंगों ने कारीगर की जमकर पिटाई कर दी। जिससे कारीगर के पैर टूट गया। मौका पाकर आरोपी वहां से भाग गए। ढाबा मालिक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें। बरेली: टिंकू हत्याकांड में पुलिस लगाएगी फाइनल रिपोर्ट

संबंधित समाचार