हरदोई: कोतवाली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पानी पी रहे दो युवकों को लात-घूंसों से पीटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। बेनीगंज कोतवाली में नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पानी पी रहे दो युवकों की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। हालांकि पहले तो पुलिस तमाशा देखती रही, लेकिन बवाल बढ़ता देख वह एक्शन में आई और कुछ बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। सारे मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि सोमवार की देर शाम को बजरंग दल कार्यकर्ता कोरोकला गांव के किसी मामले को लेकर बेनीगंज कोतवाली पहुंचें, जहां उन्होंने नारेबाज़ी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। उसी बीच वहीं के कबड़ियन टोला निवासी शाबान पुत्र  इब्राहिम अपने दोस्त ताहिर पुत्र नूर मोहम्मद के साथ नगर पंचायत के पास से चाट खाने के बाद कोतवाली परिसर में लगे वाटर कूलर से पानी पीने पहुंचा।

वहां पहले से इकट्ठा बजरंग दल कार्यकर्त्ताओं में दीपक पुत्र हरि शंकर, मुनेन्द्र पुत्र सुनील और अजय पुत्र सागर शाबान और ताहिर को लात-घूंसों से पीटने लगे। पहले तो वहां की पुलिस सारा तमाशा देखती रही, लेकिन बवाल बढ़ता देख कर एक्शन में आई और बवाल कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस दी गई तहरीर के मुताबिक सारे मामले की गहराई से जांच शुरु कर दी।

ये भी पढे़ं : Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा जारी, ISKCON मंदिर फूंका...हिंदुओं के बनाया जा रहा निशाना

संबंधित समाचार