Banda: 25 हजार की घूस लेते सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, शिक्षा विभाग में मची सनसनी

निलंबन अवधि एरियर भुगतान को शिक्षक से मांगे थे रुपये

Banda: 25 हजार की घूस लेते सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, शिक्षा विभाग में मची सनसनी

बांदा (नरैनी), अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम झांसी इकाई ने ब्लाक क्षेत्र में तैनात सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को 25 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम तत्काल आरोपी को दबोच कर पास ही मौजूद कोतवाली ले आयी। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। 

अतर्रा क्षेत्र के बसरेही गांव के जूनियर हाईस्कूल में नियुक्त शिक्षक देशबंधु रुपौलिहा ने बताया कि बीआरसी नरैनी क्षेत्र के एबीएसए रवींद्र कुमार वर्मा से फोन पर हुयी वार्ता के क्रम में बुधवार को शाम लगभग साढ़े 6 बजे अतर्रा से नरैनी रुपये देने आए थे। 

Clipboard (13)

यही चौराहे में पहले से घात लगाकर बैठे एंटी करप्शन टीम के सीओ अतुल कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने रुपये देते समय एबीएसए रवींद्र कुमार वर्मा को रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटीकरप्शन टीम तत्काल आरोपी को दबोच कर पास ही मौजूद कोतवाली ले आयी। झांसी से आयी एंटीकरप्शन की टीम देर शाम कोतवाली में मौजूद रह कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है। 

उधर, एबीएसए को रंगे हाथों पकड़वाने वाले शिक्षक देशबंधु रुपौलिहा ने बताया कि वर्ष 2022 में एबीएसए ने उनके खिलाफ फर्जी रिपोर्ट लगा कर उन्हें सस्पेंड करा दिया था। उनका सस्पेंसन के समय का एरियर बकाया पड़ा है। इसे निकालने के लिए एबीएसए उनसे 25 हजार रुपये मांग रहे थे। तब उन्होंने एंटी करप्शन टीम झांसी से बात की थी। इस ऑपरेशन के दौरान शिक्षक के कई साथी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद अशोक रावत, इन सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग...

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...