बरेली:कंपनी में निवेश के बहाने प्रोफेसर से 23 लाख रुपये ठगे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार : एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर से फाइनेंस कंपनी के संचालक ने बांड के नाम पर 23 लाख रुपये निवेश कराए। समय पूरा होने पर जब प्रोफेसर ने रकम वापस मांगी तो उनके साथ गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बल्लिया निवासी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो. अरुण कुमार मौर्य ने पुलिस को बताया कि कटरा चांद खां निवासी संजीव कुमार मौर्य केपीएस फॉरेस्ट्री नाम से फाइनेंस कंपनी चलाते हैं। उनका आरोप है कि संजीव कुमार के कहने पर उन्होंने उसकी कंपनी में बांड में 23 लाख रुपये लगाए। बांड की समय अवधि पूरी होने के कई महीने बाद भी रकम वापस नहीं मिली। जब उन्होंने संजीव से रकम मांगी तो उसने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश पर केपीएस फॉरेस्ट्री फाइनेंस कंपनी संचालक संजीव कुमार मौर्य के खिलाफ थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
