Banda News: पहली बारिश में ही बह गया रपटा, एक दर्जन मजरों का आवागमन बाधित

सपा राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद ने जिलाधिकारी से की

Banda News: पहली बारिश में ही बह गया रपटा, एक दर्जन मजरों का आवागमन बाधित

बांदा, अमृत विचार। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष जसपुरा क्षेत्र में बना रपटा साल की पहली बारिश में ही टूट गया। जिससे एक दर्जन मजरों का आवागमन बाधित हो गया है। सपा राष्ट्रीय महासचिव ने जिलाधिकारी से इसे बनवाने की मांग की है।

सपा राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद ने जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया है कि जसपुरा-गौरिकला-अमारा-बरेहटा होते हुए सेमरन डेरा तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 2023-24 में संपर्क मार्ग बनाया गया था। जिसके ग्राम बरहेटा और ग्राम शिवरामपुर के बीच धोवर नाले पर रपटा बनाया गया था। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तो देखा की रपटा टूटा हुआ पड़ा है। 

जिसके कारण शिवरामपुर, डिप्पा डेरा, हजारी डेरा, बंजारी डेरा, नया डेरा, सेमरान डेरा, छनिहान डेरा, शिवपाल डेरा, गणेश नगर सहित एक दर्जन से अधिक डेरों के लोग आवागमन न होने से फंसे हुए है। राष्ट्रीय महासचिव ने धोवर नाले का रपटा और उसके दोनों तरफ बरसात में बहे रोड को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है। जिससे यहां फंसे लोगो का आवागमन शुरू हो सके।

ये भी पढ़ें- कानपुर में 70 वर्षीय मौलाना ने आठ वर्षीय किशोरी के साथ किया रेप का प्रयास...टॉफी चॉकलेट का दिया लालच, कमरे में ले जाकर उतारे कपड़े

ताजा समाचार